शाहजहांपुर – साध्वी कोयल गिरी हत्याकांड के मामले मे साध्वी का शव यूपी के शाहजहांपुर में उनके आवास पर पहुंच गया है। मृतक साध्वी के परिजनों का कहना है कि जब तक पांचो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और जब तक जमीन की नाप कराकर हमको नहीं दी जाएगी तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालाँकि भारी बवाल की आंशका देखते हुए आठ थानों की पुलिस फोर्स मोके पर तैनात कर दी गई है। साथ ही मृतक साध्वी के परिजनों का कहना है कि बीजेपी नेताओ के सरंक्षण में है आरोपी। फिलहाल पुलिस कङी कार्यवाही की बात कर रही है।दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी साध्वी कोयल गिरी का शव उनके घर पर पहुच चुका है। साध्वी कोयल गिरी के परिजनों ने धमकी दी है कि अंतिम संस्कार तब तक नही होगा जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती। साथ ही उनकी मांग है कि हमारी जमीन की पैमाइश कराकर हमको दी जाए। आरोप है कि बीजेपी के सरंक्षण मे सभी आरोपी है और अगर हमारी मांग नही मानी गई तो वह परिवार के समेत मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेंगे। हालाँकि हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है और मौके पर आठ थानो की पुलिस फोर्स के साथ एक प्लाटून पीएसी लगा दी गई है। वही प्रसाशनिक अधिकारियों की माने तो परिवार से बात करके उनको आश्वस्त करके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मामले पर कङी कार्यवाही की जाएगी।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा