बिहार /मझौलिया- थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर सघन छापेमारी रविवार की रात पुलिस की टीम द्वारा की गयी। यह छापेमारी सरिसवा बाजार ,चनायन बांध के मुसहर टोली, पारस पकड़ी चौक, सेमरा घाट ,आदि जगहों पर किया गया। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चनायन बांध के मुसहरी टोला गांव में टीम पहुंची तो शराब के नशे में पुन्नाभगत पारस पकड़ी, काशी माझीओझा मठिया, सिगाशन माझी चनायन बांध, राजकुमार साह रत्नमाला, छोटेलाल राम मुर्गियां टोला को शराब के नशे एवं देसी शराब 7 लिटर के साथ पकड़ा।जबकि इस छापेमारी में दो बाइक को भी पुलिस ने जप्त की है। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि इन लोगों का मेडिकल जांच करा कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
सात लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार
