सम्भल- सम्भल में नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के विरोध में हजारों की संख्या में मुस्लिम लीग व कई संगठनों के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी व सीओ संभल को ज्ञापन सौंपा इसमें मुख्य रूप से से ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकीम कुरैशी ने कहा कि बिल संविधान के खिलाफ है जिससे धार्मिक भेदभाव फैलाना है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। और यहां धार्मिक भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा इसलिए हम लोग इसका विरोध करते हैं डॉक्टर कलीम अशरफ ने कहा लोगों का ध्यान भटकाने और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार घटिया हथकंडे अपना रही है। नगर अध्यक्ष जिया अशरफ ने कहा सीएबी देश की सुरक्षा के भी खिलाफ है इसलिए हम इस बिल को रिजेक्ट करते हैं। शहर मुफ्ती कारी अलाउद्दीन साहब ने कहा हम लोग अमन पसंद हे हमेशा अमन से रहते हैं सरकार अपनी कमियां ना छुपाए और संविधान को बदलने की कोशिश ना करें हम लोग इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस काले बिल को वापस ले लिया जाए इसके अलावा मुफ्ती आलम रजा नूरी मौलाना तौकीर रजा मौलाना नफीस अहमद मौलाना जिया मुस्तफा मौलाना अबरार रहमान मुनाजिर परवेज चौधरी शराफ अली चौधरी अशरफ अली ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।वही आई एम आई के प्रत्याशी रहे चौधरी मुशीर अली ने कहा इस बिल की जबरदस्त मुखालफत करते हैं हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे और कहां यह बिल किसी के हित में नहीं है समाजवादी पार्टी के कामिल एडवोकेट ने भी कहा हम इस बिल के खिलाफ है और हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे मंच से रफी खान नारे लगाते रहे और पब्लिक का हौसला बनाते रहे वहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी बहुत सतर्क रहें उपजिलाधिकारी ओर पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी केके सरोज के साथ बहुत सारा पुलिस बल मौजूद रहा जो लगातार स्थिति को नियंत्रण करता रहा।
सम्भल में नागरिकता संशोधन बिल पारित होने पर सड़को पर जताया रोष
