समाधान दिवस पर हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान

पूँछ /झांसी – आज समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार अशोक कुमार व थाना इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी की उपस्थिति मैं किया गया जिसने समाधान दिवस पर 5 प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित प्राप्त हुए जिसमें हरिनारायण पुत्र ग्यादीन निवासी सेसा ने बताया की ग्राम में ही रास्ते में एपैक्स बिछाया जा रहा है जिसमें ग्राम के कुछ लोग जानवरों को बांधकर रास्ता अवरुद्ध तथा कब्जा किए जाने की शिकायत की वही प्रेमा देवी प्रधान सेसा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि कुछ लोग अवैधानिक रूप से कुआं शंकर जी का मंदिर बाबा मंदिर के आसपास शासन द्वारा एपैक्स डाला जाना है जिसमें कुछ लोग कार्य को नहीं होने दे रहे उन्होंने सरकारी विकास कार्य को कराए जाने के संबंध में बताया की कार्य में बाधा डाल रहै है फूल सिंह वर्मा निवासी ग्राम सेसा ने बताया की उसकी भूमि पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करते चले आ रहे है रमेश पुत्र राम सहाय निवासी ग्राम ग्यारई ने प्रार्थना पत्र में बताया की गांव का ही माता प्रसाद मनु उसकी रिहायशी मकान का पानी नहीं निकलने दे रहै है बालकिशन गोकुल ज्ञान सिंह सुंदर सिंह पुत्र गढ़ नन्ना निवासी ग्राम सिरसा ने प्रार्थना पत्र ले बताया की उसका निजी आराजी संख्या 990 जो आराजी से लगा हुआ है अपनी जमीन पर निर्माण करना चाहता है जिसमें विपक्षी रामसेवक माधुरी शरण कौशल मुन्ना रामकिशोर रंजन रामकुमार पुत्रगण गणपत ओम प्रकाश पुत्र गोविंद दास सोनू पुत्र ओमप्रकाश आदि निर्माण करने से रोक रहे हैं आदि प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र को संबंधितों को दे दिए गए इस दौरान राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ,रविंद्र ,SI करण सिंह ,महेंद्र सिंह ,मुजम्मिल हुसैन ,अशोक कुमार ,लेखपाल राजकुमार ,रोहित ,हर्षवर्धन ,आदि राजस्व कर्मी वा पुलिस कर्मी उपस्थित रहे !
– दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *