बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी- विश्व रक्त दाता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी बरेली ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन आई एम ए ब्लड बैंक में आयोजित किया इसमें 50 से अधिक समाजवादी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर की शुरूआत जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अगम मौर्य शमीम खाँ सुल्तानी अताउर रहमान डॉ आईएस तोमर सुल्तान बेग सोमेश यादव सत्येंद्र सिंह यादव कदीर अहमद छोटे लाल गंगवार जफर बेग प्रदीप मौर्य संजीव यादव डॉक्टर अनीस बेग राजेश अग्रवाल नूतन शर्मा योगेश यादव शमीम अहमद दीपक शर्मा दिनेश यादव गुरुप्रसाद काले ओमपाल सिंह यादव तनवीर उल इस्लाम खुसरो मिर्ज़ा मोहित सक्सेना कुलदीप यादव मनोहर यादव फहीम हैदर अतुल पाराशरी बृजेश नंदवंशी एजाज अहमद अनूप यादव करन आकाश यादव विशाल अग्रवाल सुमित गंगवार शांतनु सिरोही प्रदीप पटेल अवनीश यादव आदि लोगों ने सहयोग किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट