आजमगढ़ – शहर कोतवाली क्षेत्र के बदरका मोड़ पर गुरुवार सुबह नगर पालिका के कथित सफाई कर्मचारी के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को बैक करने के चक्कर में एक दुकान में दीवार को तोड़ते हुए ट्राली के घुस जाने पर हंगामा हो गया। सुबह पांडेय बाज़ार निवासिनी संगीता देवी अपने घर की जब सफाई कर रही थी तभी नगर पालिका के मंगल पुत्र श्रीकांत ने लापरवाही से तीव्रता के साथ बैक करने में ट्राली से संगीता देवी के घर के बाउंड्री वाल और दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार सफाई कर्मचारी नशे में था और वह ट्रक्टर व ट्राली का ड्राईवर भी नहीं था। इस गाड़ी का ड्राईवर मुन्ना था। घटना के समय ड्राईवर मुन्ना पुत्र खलील पास की दुकान पर चाय पी रहा था। उक्त ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नहीं है। घटना की सुचना मिलते ही भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष मोहमद अफजल नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल भारत रक्षा दल सदस्य दुगेश श्रीवास्तव ओम प्रकाश गुप्ता गणेश सोनकर सुनील वर्मा जावेद अंसारी और समस्त मुहल्ले वासी घटना स्थल पर पहुचे और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़
सफाई कर्मचारी की लापरवाही से टूटी दीवार: हुआ हंगामा
