बरेली। समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर सपा की नीतियों और अखिलेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा भी हुई। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शिक्षक सभा की ओर से मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान नियुक्त हुए जिला पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा गया। समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ ज्ञान सिंह यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव प्रमोद यादव ने राजेश सिंह, नबाब अली, मिसिरयार खान को जिला उपाध्यक्ष, अनिल कुमार को महासचिव, हिरदेश सिंह को कोषाध्यक्ष, डॉ राजीव सिंह, आसिफ खान, सौरभ गुप्ता, अवधेश प्रताप यादव, जैनेन्द्र सिंह को जिला सचिव, पल्लवी सक्सेना आसिफ अली को मीडिया प्रभारी, मनोज कुमार शर्मा, रनपाल सिंह, अभिषेक यादव श्याम यादव, इकवाल उद्दीन को सदस्य के साथ ही 31 सदस्य की जिला स्तरीय कमेटी घोषित कर मनोनयन पत्र दिए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं अगम मौर्य, सतेंद्र यादव, शमीम खान सुल्तानी, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, आदेश उर्फ गुड्डू यादव, केपी राठौर, रविंदर यादव, भारत भूषण यादव, नूतन शर्मा, गौरव सक्सेना, असलम खान आदि नेता उपस्थित रहे। सपा के जिलाध्यक्ष इं अगम मौर्य ने सभी शिक्षक पदाधिकारियों को बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव