कोंच(जालौन)कोंच के संवेदनशील गाँव मे हुए अग्निकांड की गूंज जिले से लेकर राजधानी तक गूंजी इस अग्निकांड में झुलसे सात लोगो मे दो लोगो की हुई मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी के नेतृत्व में शुक्रवार को एक पार्टी का प्रतिनिधि मंडल गाँव चंदुर्रा पहुंचा और अग्निकांड के पीड़ित लोगों से मिले और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी ने कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस अग्निकांड के आरोपी लोगो के सम्बंध में बात करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा ने मृतक परिवारजन से कहा कि वह इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ है जहाँ भी मेरी या पार्टी की जरूरत पड़ेगी निश्चित रूप से उनके साथ खड़ी मिलेगी उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए हर तरह की मदद के लिये तैयार है इस अवसर पर सरनाम सिंह हरिश्चंद्र तिवारी संजीव तिवारी राजेन्द्र सिंह निरंजन ज्ञानेन्द्र सिंह निरंजन रामशंकर निरंजन रामकृष्ण निरंजन सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन