सपा नेता के बेटे की गुंडई का वीडियो हुआ वायरल:लहरा रहा है खुलेआम तमंचा

शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में सपा नेता विजेंद्र यादव के बेटे की गुंडई का वीडियो वायरल हुआ है यहां युवक के ऊपर तमंचा लहराते हुए ना केवल उसको धमकाया गया बल्कि उसके फायर कर जानलेवा हमला बोला गया है। लेकिन फायर मिस होने पर उसकी जान बच गई। इस गुंडई के बाद पुलिस ने धारा 307 323 की धाराओं में सपा नेता के बेटे समेत तीन आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया गया लेकिन 12 दिन के बाद बीत जाने के बाद जलालाबाद पुलिस ने गिरफ्तारी न की है।

मामला थाना जलालाबाद की मंडी गेट का है जहां 10 जनवरी को सपा नेता विजेंद्र यादव का बेटा सोनू यादव और उसका दो साथी मोनू और जिवेंद्र बाइक पर सवार होकर चिराग मिश्रा के पास गए जहां उसने सामने तमंचा लहराते हुए ना केवल धमकाकर गाली गलौच की गई बल्कि उस जानलेवा हमला बोलते उस फायर झोंक दिया।. लेकिन तमंचे से फायर मिस होने पर वह बाल-बाल बच गया। इस मामले में पुलिस ने जान से मारने की धारा 307 323 में सोनू मोनू और जीवेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी जलालाबाद पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं पीड़ित चिराग पर सपा नेता मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे जिसके चलते चिराग अब घर से पलायन कर गया है।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *