आजमगढ़- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आजमगढ के सांसद तथा समाजवादी आन्दोलन के भविष्य माननीय श्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने उनके दीर्घायु होने तथा लम्बे राजनैतिक जीवन जीने तथा देश का नेतृत्व करने की शुभकामनाएं दी।श्री विश्वकर्मा आज समाजवादी पार्टी कार्यालय आजमगढ़ में आयोजित जन्मदिन समारोह में केक काटकर उनके 46वें जन्मदिन को पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ उल्लासपूर्वक मनाया।इस अवसर पर पूर्वमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव विधायक संग्राम यादव पूर्व सांसद दरोगा सरोज पूर्व विधायक बेचई सरोज पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व प्रत्याशी जयराम पटेल जिला महासचिव हरिप्रसाद दूबे महिला सभा की जिलाध्यक्ष बबिता चौहान, सभासद दिनेश विश्वकर्मा, लालू यादव,चेयरमैन प्रेमायादव,आशा यादव, हरिकेश यादव, आर्शीवाद यादव, शिशुपाल सिंह, राजेश गिरी आदि सपा नेताओं ने उनके लम्बी राजनीतिक जीवन जीने की शुभकामना दी।श्री विश्वकर्मा ने जिला अस्पताल सदर आजमगढ में 46 पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओ के द्वारा रक्तदान करने पर उन्हें बधाई दी।उन्होंने कहा कि आज जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके मानने वाले समर्थक पूरे देश में श्री अखिलेश यादव के दीर्घायु होने के लिये मन्दिरो में पूजा हवन कर रहे है मस्जिदों में दुआएं मांग रहे है।अस्पतालों में मरीजों को फल और भोजन देकर तथा रक्तदान देकर अपने नेता के राजनैतिक जीवन को सफल बनाने की कामना कर रहे है।पूरा देश आज श्री अखिलेश यादव की ओर देख रहा है और देश के गरीबो पिछडो दलितो अल्पसंख्यकों की उम्मीदे श्री अखिलेश यादव की ओर लगी है।श्री विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन पर हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम दिनरात परिश्रम करके समाजवादी नीतियों और उनके कार्यक्रमो को जन जन तक पहुचायें और सन् 2022 में प्रदेश में सपा की ज्यादा सीटे जिताकर श्री अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये ताकि समाजवादियों का सपना पूरा हो सके।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़