नई दिल्ली- डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी की सनी देओल स्टारर और बीते कई सालों से विवादों में घिरी फ़िल्म मोहल्ला अस्सी आखिरकार 18 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है। इसका नया पोस्टर और ट्रेलर डालते हुए सनी दओल ने दर्शकों से इसका स्वागत करने की गुजारिश की है। यह फ़िल्म प्रसिद्ध लेखक काशीनाथ के उपन्यास अस्सी पर आधारित है जो बनारस के अस्सी घाट के इर्द गिर्द एक ऐसा ताना बाना बुनती है जिसमें पूरे देश की सामाजिक और राजनीतिक झांकी देखने को मिलती है।
बता दें की इस फिल्म में बहुत ज्यादा गालियों होने के कारण इसे सेंसर बोर्ड से पास नहीं किया गया था। हालांकि बाद में यह फिल्म यूट्यूब पर भी लीक हो गई थी। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की क्या यह फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चला पाएगी। सिनेमाघरों में यह फिल्म आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के रिलीज के अगले हफ्ते में रिलीज होगी। वहीं द्विवेदी फिल्म के निर्देशक का कहना है कि यूट्यूब पर पूरी फिल्म नहीं आई थी। ऐसे में सनी देओल अभिनित यह फिल्म दो ही सूरतों में चल सकती है। पहला फिल्म में कलाकारों, निर्देशक का जबरदस्त काम वहीं दूसरा फिल्म का मजबूत कहानी। अब देखना यह है कि क्या इस फिल्म में यह दोनों ही मौजूद है या नहीं।
सन्नी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी को मिली हरी झंडी: 18 नवंबर को होगी रिलीज
