गाजीपुर। सनबीम एडुसर्व एप्रिसिएशन कान्फ्लुएंस का आयोजन हुआ। जिसमें सनबीम वाराणसी के 10 तथा 20 असोसिएट्स विद्यालयों ने भाग लिया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय समूह के अध्यक्ष हर्ष मधोक, उपनिदेशक अमृता बर्मन द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में विविध रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। इस अवसर पर विख्यात् शिक्षा शास्त्री पद्माजी, रूपाली, गौरव व संदीप भी मौजूद रहे। इस मौके पर समूह से सम्बद्ध विद्यालयों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी दक्षता और श्रेष्ठता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। समारोह में अतिथियों ने इस मौके पर सनबीम गाजीपुर के अध्यापक संकेत कश्यप को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार प्रदान किया। सर्वश्रेष्ठ अनुशासन व्यवस्था और अनुशासित विद्यार्थियों का पुरस्कार लगातार छठवीं बार सनबीम गाजीपुर को दिया। सनबीम गाजीपुर को एक्टिविटी व एक्टिविटी रजिस्टर मेंटनेंस के लिए पाँचवीं बार पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त एक्टिव लर्निंग लैब व बेस्ट प्रामिसिंग स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रकार सनबीम गाजीपुर, सभी एसोसिएट विद्यालयों में सर्वाधिक संख्या में अवार्ड प्राप्त करने वाला विद्यालय रहा। इस अवसर पर सनबीम गाजीपुर के नवीन सिंह, असिस्टैंट डायरेक्टर डेवलपमेंट प्रवीण सिंह, विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी, मैनेजर मनीष मिश्रा एवं संचालिका मिस. हेमा सिंह, आफिस कोआर्डिनेटर मिस. तूलिका तथा एक्टिवीटी इंचार्ज मिस. सत्यप्रिया उपस्थित थे। इस अवार्ड को पाकर समस्त विद्यालय परिवार प्रफुल्लित है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेटक्र के. पी. सिंह ने अपने समस्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए यह कहा कि आगे भी सनबीम गाजीपुर इसी प्रकार नए परचम लहराते हुए शिक्षा के क्षेत्र में शिखर पर होगा। नवीन सिंह और प्रवीण सिंह ने हर्ष जताते हुए कहा कि यह विद्यालय के उप-प्रधानाचार्या, अध्यापकों व कर्मचारियों के परिश्रम का परिणाम है कि सनबीम गाजीपुर लगातार छठीं साल सर्वश्रेष्ठ अनुशासित व सर्वश्रेष्ठ प्रतिभायुक्त उभरते हुए छात्र विद्यालय घोषित किया गया जो कि पूरे सनबीम एसोसिएट्स में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे