आजमगढ़- राम नरायन बालिका शिक्षण संस्थान में स्वच्छता, पर्यावरण, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं प्रदूषण से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगित में सफल छात्राओं के पुरस्कार वितरण के लिए मंगलवार को एक समारोह का आयोजन प्रबन्धक बिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहाकि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का जीवन में बहुत ही महत्व है। जब हर व्यक्ति स्वच्छता से आगे बढ़ेगा और उसे अपनायेगा तो समाज और देश का उत्थान होगा। संस्था के प्रबन्धक बिजेन्द्र सिंह ने कहाकि पर्यावरण हो या स्वच्छता। इस बात को हमारे ऋषियो व मनीषियों ने पहले ही पहचान लिया था। वृक्ष और पशुओं को समाज से जोड़ा गया। जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहे। समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर रामेश्वर सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, तेज बहादुर दूबे, अजय सिंह, अरूण सिंह, नीरज सिंह, राजीव सिंह, रामप्रताप, बलराज, प्रधानाचार्या बीना सिंह, संध्या सिंह, उदय प्रताप, धर्मावती सिंह, प्रतिभा, चन्द्रावती दूबे, रमेश, अमृता, विक्की, आलोक, विपिन, अंकित मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़