लखीमपुर खीरी – रिश्वत न मिलने पर ठेकेदार दे रहा नौकरी से निकालने की धमकी
रिश्वत मांगने के आरोप में ठेकेदार पर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारियों ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ साथ प्रदेश के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के तत्वाधान में प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र देकर बताया है कि वह सभी 33/11 उपकेन्द्र मितौली पर संविदा कर्मचारी हैं।उप केन्द्र मितौली पर जहाँ यश इण्टरप्राईजेज कम्पनी बिजली सम्बन्धी अपना कार्य करती है।यश इण्टरप्राईजेज कम्पनी के ठेकेदार कमल श्रीवास्तव प्रत्येक संविदा कर्मचारी से वेतन देने के एवज में एक हजार रूपये की अवैध वसूली की जाती है। वेतन देने के लिए हमेशा से ठेकेदार कमल श्रीवास्तव द्वारा बिना रिश्वत के वेतन नहीं दिया जा रहा हैं जब कर्मचारी इसका विरोध करते हैं तो वह नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं।संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि वर्ष 2018 में सबके द्वारा आठ माह तक कार्य किया गया और जब कर्मियों ने वेतन की मांग की तो ठेकेदार ने तीन माह का वेतन दिया जब दीपावली के पर्व पर सभी कर्मचारियों ने अपना वेतन मांगा था।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी