मऊ/घोसी- घोसी कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर असना गांव में एक 22 वर्षीया विवाहिता की सोमवार की सुबह दस बजे फंदे से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी ।जिसको लेकर मायके एवं ससुराल वालों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया है वही मृतिका के पिता ने घोसी कोतवाली में दहेज को लेकर जान से मारने के आरोप में पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है ।जिसके आधार पर घोसी कोतवाली पुलिस हर दृष्टिकोण से घटना की जांच कर रही है ।
घोसी कोतवाली में दर्ज मुकदमें के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर हसनपुर निवासिनी 22 वर्षीया महिमा पुत्री रविन्द्र की शादी 29 मई 2017 को अहमदपुर असना गांव निवासी मुकेश पुत्र राजदेव प्रसाद से हुआ था ।शादी के समय पचास हजार रुपये नकद के साथ सोने चांदी के गहने भी मायके वालों ने दिया था ।इसके बाद शादी के बाद छः माह तक सब कुछ सही चला परन्तु छः माह बाद रवैया बदलने लगा और कई बार दहेज को लेकर मारे पिटे ।इसी प्रकार 28 जून 2019 को मोटरसाइकिल की मांग करने लगे असमर्थता जताने पर मार पिट और उसे प्रताड़ित करने लगे ,समझाने बुझाने पर मामला शांत हो गया ।परन्तु सोमवार की प्रातः काल दस बजे सास सितमी देवी ने फोन कर बताया कि बहू महिमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।जब ससुराल गये तो पुत्री की लाश लटकती मिली।जिसको लेकर मायके एवं ससुराल वालों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया है तो वही मृतिका के पिता ने घोसी कोतवाली में दहेज को लेकर जान से मारने के आरोप में पति मुकेश पुत्र राजदेव प्रसाद ,सास सितमी देवी पत्नी राजदेव प्रसाद ,ससुर राजदेव प्रसाद पुत्र अज्ञात एवं ननद गुड़िया पुत्री राजदेव प्रसाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है ।जिसके आधार पर घोसी कोतवाली पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है ।घोसी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय