बरेली। माघ मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी में मनाए जाने वाला सकट चौथ का पावन पर्व इस बार अत्यंत मंगलकारी संयोगो में पड़ रहा है। पंचांगों के अनुसार सकट चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 जनवरी को सुबह छह बजकर 10 मिनट पर होगी। अगले दिन इसका समापन 30 जनवरी को सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल सकट चौथ का व्रत सोमवार को रखा जाएगा।ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस बार सकट चौथ शोभन और त्रिग्रही योग के संयोग में मनाई जाएगी। इस कारण इस त्योहार का महत्व अधिक बढ़ गया है। इस दिन व्रत पूजन करने से भगवान गणेश सभी माताओ को संतान की दीर्घायु और सुख समृद्धि का वरदान देंगे। इस दिन व्रत और पूजा-पाठ से भगवान गणेश जीवन में सभी तरह बाधाएं को दूर करते हैं। माघ महीने की सकट चौथ व्रत मुख्य रूप से महिलाएं संतान की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता है। ऐसी मान्यता है इस दिन व्रत रखने से सभी तरह के संकट खत्म हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे मान्यता है भगवान गणेश ने माता पार्वती और भगवान शिव की परिक्रमा सकट चौथ के ही दिन की थी जिस कारण से इस व्रत का विशेष महत्व होता है। इस व्रत को संकट चौथ, माघी चौथ, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ, इत्यादि नामो से भी जाना जाता है।।
बरेली से कपिल यादव