•खुले आम किया जा रहा था गौवंशीय पशुओ का वध
बरेली/ शीशगढ़- शीशगढ़ पुलिस को आज सोमबार को बड़ी सफलता हाथ लग गयी। ग्राम मदनापुर में छापा मारकर अवैध सिलेटर हॉउस में गौवंशीय पशुओ का वध कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जबकि 12 लोग भागने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर आज सोमबार को प्रातः 7 बजे एसएसआई नसीम खान के नेतृत्व में एसआई भूपेंद्र कुमार एसआई वीरेन्द्र सिंह कॉन्स्टेबल मोनू जनेश्वर के साथ पुलिस टीम ने ग्राम मदनापुर में छापा मार दिया। मदनापुर में खुली जगह में गौवंशीय पशुओ का वध बड़े पैमाने पर हो रहा था पुलिस को देखते ही वध कर रहे लोग भागने लगे पुलिस ने शरीफ अहमद पुत्र बसी हैदर अनीस नईम पुत्रगण शरीफ अहमद शफीक अहमद पुत्र लल्लू खान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर वध करने बाले यंत्र 6 छुरी 3 कुल्हाड़ी 2 रेती 2 बक्सा तीन 3 बाइक दो अधकटी गौवंशीय पशु करीब 3 कुंतल मांस ,खाल ,पशु का सर 3 जीवित बैल पुलिस ने बरामद किये है ।
बताया जाता है कि ग्राम मदनापुर में बड़े पैमाने पर गौवंशीय पशुओ का वध किया जा रहा था ।
थाना शीशगढ़ में 16 लोगो के विरुद्ध गौवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम का मुकद्दमा दर्ज किया गया है 12 फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है मांस का परीक्षण कराने के बाद मांस को गड्ढे में दफन कर दिया गया।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली