बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शाही शेरगढ़ रोड़ पर सड़क हादसे मे शराब सेल्समैन की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास निवासी अनुज एक शराब की भट्टी पर सेल्समैन का काम करके परिवार का पालन पोषण करता था। बुधबार की रात शराब भट्टी बंद कर घर बापस आ रहे थे। टैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे इलाज कोअस्पताल में भेजा। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अनुज मिश्रा उम्र 30 पुत्र मदन मिश्रा निवासी अगरास बुधवार की दोपहर 3 बजे अपने घर से शराब की भट्टी पर सेल्स मैन करने के लिए शेरगढ़ के गांव बसुधरन गए थे। बुधवार की रात नौ बजे शराब की भट्टी बन्द कर अपने घर वापस अगरास आ रहे थे। रास्ते मे डेलपुर गांव के पास रॉन्ग साइड से आते ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्होंने अपने बहनोई को शाही फोन कर एक्सीडेंट होने की सूचना दी। वहां से गुजर रहे राहगीरों अनुज मिश्रा को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए भेजा अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। म्रतक अनुज की शादी 6 साल पहले कस्बा मीरगंज की प्रियंका से हुई थी। उसके 4 साल का एक बेटा शिवांग भी है। अनुज की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। राहगीरों ने ट्रैक्टर ट्राली को चालक सहित पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्राली गन्ना डालकर शेरगढ़ के कावर बापस जा रहा था। ट्रैक्टर का ड्राइवर शानू नशे मे धुत था और उसकी जेब मे एक क्वार्टर भी लोगों ने पकड़ा।।
बरेली से कपिल यादव