बरेली। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बरेली स्थित सर्किट हाउस में चार जिलों के डीपीआरओ के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इसमें 14वें वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि को खर्च करने में पिछड़ने पर बदायूं जिले और बरेली जिले के डीपीआरओ को सुधार करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं, उन्होंने हॉट मिक्स सड़कों का निर्माण कार्य भी 15 नवंबर से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालयों में कुछ जिलों में जगह चिन्हित नहीं हो सकी। इस पर उन्होंने शीघ्रता बरतने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव