मीरगंज, बरेली। शनिवार को नगरिया सादात स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि शव मीरगंज के सिधौंली के रहने वाले करीब 21 वर्षीय नाजिम का है। परिजनों को सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल जीआरपी ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों ने बताया कि नाजिम अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए बरेली गया था। मिली जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज के गांव सिंधौली के रहने वाले 21 वर्षीय नाजिम की 20 फरवरी को शादी होनी थी। उनकी शादी सितारगंज से तय हुई थी। नाजिम के भाई ने बताया कि शुक्रवार की शाम को नाजिम अपने दोस्तों के लिए शादी के कार्ड बांटने बरेली गया था। शाम को वह लौटकर घर आ रहा था। रात को करीब नौ बजे जब उससे परिवार वालों ने बात की तो नाजिम ने कहा था कि वह रास्ते में है। मीरगंज तक आ चुका है। कुछ ही देर मे घर पहुंच जाएगा। लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह घर नही पहुंचा तो परिवार वालों ने मीरगंज के विभिन्न जगहों पर ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। पूरी रात परिवार वाले सिर्फ नाजिम को ही ढूंढने मे जुटे रहे। शनिवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस का फोन पहुंचा। तो उन्होंने बताया कि नाजिम का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का कहना है कि आखिर नाजिम ट्रेन से कैसे कटा इस बारे मे फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वह ट्रैक तक क्यों गया इसका भी अभी तक कुछ पता नहीं लगा सका है। फिलहाल जीआरपी मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव