बिहार:(समस्तीपुर)आज अन्गार घाट थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अजित कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया ।जिसमें शान्ति एवं सद्भावना पूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने पर विचार व्यक्त किये किये गये ।सभी लोगों से शान्ति बनाने रखने की अपील की गई ।बैठक में एस आइ राम बहादुर माली,राम कुमार रविदास जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार, अनिल ठाकुर, राम वदन सिंह, मो सुलेमान, मो इदरीस, प्रेमलाल राय, रूद्रकान्त झा, क्रिष्ण कुमार, राजू राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
शांति समिति की बैठक में बकरीद पर्व शांति एवं सद्भावना से मनाने पर किया गया विचार
