गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा द्वारा तीन दिन से शहीद शशांक सिंह की प्रतिमा कासिमाबाद चौराहे पर लगाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। चौथे दिन क्षत्रिय महासभा का युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नतृत्वल में कासिमाबाद चौराहे पर चक्काजाम कर दिया गया। जिससे आवागमन ठप पड़ गया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गये लेकिन क्षत्रिय महासभा के लोगों की मांग है कि जबतक जिलाधिकारी मौके पर नही आयेंगे तबतक हम लोग चक्काजाम समाप्त नही करेंगे। राजकुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी मौके पर आये और कासिमाबाद चौराहे पर शहीद शशांक सिंह का प्रतिमा लगाने की तारिख तय करें, तभी चक्काजाम समाप्त होगा। इस चक्काजाम करने वालों में अविनाश सिंह, प्रवीण सिंह, अमित सिंह, भुपेंद्र सिंह, अभिजीत सिंह, बंटी सिंह, भुल्लन सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक आदि लोग शामिल थें।
-प्रदीप दुबे