शहर से सरहद तक पहुंचा लोकतंत्र का संदेश

राजस्थान-बाड़मेर। बाड़मेर जिले में शनिवार को लोकतंत्र का संदेश पश्चिमी सरहद तक पहुंचा। बाड़मेर से मुनाबाव पहुंचे सैकड़ों विद्यार्थियों ने सात दिसंबर को मतदान करने का संदेश दिया।
जिला प्रशासन, स्वीप एवं श्री गणेश विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पश्चिमी सरहद पर आयोजित लोकतंत्र उत्सव 2018 के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों ने वोट फॉर इंडिया रंगोली बनाई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट एन.के. तिवारी, नितिन चतुर्वेदी, कंपनी कमांडर एम.एल. मीणा, गडरारोड़ के तहसीलदार डाला राम पंवार, विकास अधिकारी सुनीता परिहार ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने परिजनों और पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने लिए निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। कार्यक्रम में कैलाश जोशी एवं अर्जुन कुमार राठी ने ईवीएम एवं वीवीपेट के जरिए मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था प्रधान आंनद चौधरी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को भारत-पाक सीमा के अलावा थार एक्सप्रेस के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षिका खम्मा चौधरी एवं प्रिया पारवानी के नेतृत्व में रचना परमार, सावित्री विश्नोई, सरस्वती, सरिता, अनिता, खुशबू, मीना ने फॉर फॉर इंडिया की रंगोली बनाकर सात दिसंबर को अधिकाधिक लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने तारबंदी के समीप मानव श्रृंखला बनाकर सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान करने का संदेश दिया।
इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवानों को ईवीएम से मतदान करने की प्रायोगिक जानकारी दी गई। उनको बताया गया कि पहली बार विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके स्क्रीन पर जिस उम्मीदवार को मतदाता ने मतदान किया है, उसके बारे में सूचना प्रदर्शित होगी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के पुष्पेन्द्र सिंह, विपिन कुमार, सरिता चौधरी, गोविंद बेनीवाल, रामाराम सेंवर, तनुजा जांगिड़, चांदनी कृपलानी, हनुमान चौधरी, सताराम बेनीवाल, गुड़िया गौड़ समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *