बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुधवार को शहर की कई निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और सीवर लाइन तथा चौपुला उपरिगामी सेतु के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने बुधवार को सबसे पहले खुर्रम गौटिया मार्ग पर चल रहे ट्रंक सीवर लाइन के कार्य का निरीक्षण किया और दस दिन के भीतर पूरा कर सड़क को तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की व्यस्ततम सडकों में से एक इस सड़क के कार्य में तेजी लाने के हर संभव प्रयास किए जाएं। इसके बाद वह चौपुला उपरिगामी सेतु के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने चौपुला से माल गोदाम रोड तक का बचा हुआ कार्य भी दस दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। इसी तरह 1600 व्यास के ओपन ट्रंच के बचे हुए कार्य को अगले 15 दिनों में पूरा करने के लिए भी कहा। जसौली फाटक की तरफ मिटटी हटाकर मार्ग सैंड फिलिंग करके इस मार्ग को 15 दिनों में पूरा करने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए और कहा कि जसौली फाटक से चौपुला तक निर्माणाधीन पुल तक मार्ग अगले 45 दिनों में तैयार कर लिया जाए। उन्हें अवगत कराया गया कि स्टेट बैंक कालोनी से दूल्हा मियां के मजार तक पाइप डालने का जो कार्य चल रहा है वह जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। डीएम नितीश कुमार ने चौपुला पर सेतु का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाले तथा अयूब खां चौराहे की तरफ जाने वाले निर्माणाधीन पुल का कार्य प्रत्येक दशा में जुलाई अंत तक अवश्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा इस पुल के नीचे डिवाइडर तैयार कर बीच के स्थान में क्यारियां बनाकर फूलदार पौघों का वृक्षारोपण भी किया जाए। जिलाधिकारी को मौके पर अवगत कराया गया कि चौपुला पुल पर बदायूं की ओर कर्ब स्टोन तक की सड़क निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही इस फलाई ओवर के नीचे अतिक्रमण न होने पाए। इसके लिए ग्रीन बेल्ट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही चौपुला चौराहे से चौकी चौराहे तक सड़क के दोनों और फुटपाथ आदि के निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिशासी अभियंता, सेतु निगम के सहायक अभियंता तथा उप परियोजना प्रबंधक, जल निगम के अधिशासी अभियंता समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव