मध्यप्रदेश/शाजापुर-मौसम विभाग के अनुसार आगामी 9 जून से मानसून अपनी आमद दे देगा। बारिश होते ही शहर की सडक़ों पर पानी तैरने लगेगा। बारिश के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी शहर के उन क्षेत्रों में होती है जहां पर बारिश के कारण पानी जमा हो जाता है। क्योंकि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। वहीं जिन नालों से अभी पानी गुजरता है, नगर पालिका ने वहां की सफाई भी नहीं कराई है, जिससे पहली बारिश में ही शहर के अनेक हिस्सों में पानी जमा हो जाएगा।
शहर के सब्जीमंडी, सोमवारिया बाजार, नीमवाड़ी क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हर साल बारिश के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ देर की बारिश में ही इन क्षेत्रों की सडक़ें जलमग्न हो जाती है। बारिश चलने तक यहां से पानी भी नहीं निकलता है।
-गौरव व्यास, शाजापुर/मध्यप्रदेश