43 दिन पूर्व हुए बहुचर्चित आजम हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश

मीरजापुर- 43 दिन पूर्व हुए बहु चर्चित एवं सनसनीखेज अपरहण व हत्या के खुलासे में 2 महिला सहित 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया हुआ गमछा बरामद किया है बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में निर्धारित कार्यक्रम में 11:30 बजे पत्रकारों के समक्ष पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पेश किया और बताया कि घटना 24 अप्रैल कटरा थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा निवासी मोहम्मद आजम अंसारी पुत्र स्वर्गीय लतीफ को स्थानीय थाना क्षेत्र के निवासी पूर्व सभासद नियाज अहमद स्वर्गीय रमजान उम्र 35 दूसरा आरोपी इसी थाना क्षेत्र का रुखड़घाट निवासी रमन कुमार पुत्र अशर्फीलाल उम्र 22 वर्ष इनके अलावा स्थानीय थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा व अमानगंज के ही दो महिलाएं लल्लो पत्नी कमाल रजिया पत्नी जुल्फिकार शामिल है उन्होंने बताया कि यह घटना काफी चुनौतीपूर्ण और खास बात यह है था कि आरोपी पुलिस को गुमराह कर एक दूसरे व्यक्ति पर दबाव बना रहा था कि वही अपहरण कर हत्या किया है बार बार उसके आने पर शक की सुई उसी की ओर घुमी किंतु ठोस सबूत के न रहने पर उसके ऊपर हाथ लगाना ठीक नहीं था यही सब के चलते एक टीम को गठित किया गया जिसमें मुख्य किरदार कटरा कोतवाली व स्वाट टीम कह रहा इस महत्वपूर्ण घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करने में आरोपियों को उनको सही अंजाम व असली ठीकाने जेल में भिजवाने के लिए इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने में स्वाट टीम के रामस्वरूप वर्मा व कटरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ,निरीक्षक योगेश यादव ,उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा ,चौकी प्रभारी लाल डिग्गी ,उप निरीक्षक श्रीराम यादव ,कांस्टेबल मुकेश गौड़, आशीष सिंह का रहा है महिला कांस्टेबलों में सीता देवी, चालक अशोक राय ,बृजेश सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,वीरेंद्र सरोज ,जय प्रकाश यादव, राज सिंह ,राणा रजनीश सिंह, संदीप राय ,वसीम रजा अशरफ अली, तथा चालक भूपेंद्र यादव इनके अलावा इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देने में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ए०के० पांडेय ,के कुशल निर्देशन व नगर क्षेत्राधिकारी संजय सिंह का कुशल परीक्षण पुलिस के अनुसार नियाज ने स्वीकार किया है कि काफी वर्षों पहले आजम ने रियाज की मां को लहूलुहान कर काफी बेइज्जत किया था जिस पर उसने उसी समय से ही उसको हटाने का मन बना लिया था । इसके अलावा लाल डिग्गी में जमीन के विवाद को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।पुलिस अधीक्षक के अनुसार नियाज ने बताया और कबूल किया है कि जमीन का खतौनी देने के बहाने उसने 24 तारीख को 10:45 बजे अपने घर पर बुलाया था और कुर्सी पर बैठा कर पीछे से गमछा से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और इसमें रमन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही इन दोनों महिलाओं का भी इस हत्या में शामिल होने की बात कही गई है और बताया कि जब हत्या कर दी गई उसके पश्चात देर रात्रि दोनों महिलाओं को इसलिए मारुति ओमनी कार यूपी 63 एए 0906 के साथ लाश को बोरे में भरकर इलाहाबाद के हडिया थाना क्षेत्र के सड़क पर फेंका गया था । यहां बताना यह भी जरूरी है कि 2 दिन पूर्व ही कटरा कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा पर भारी पुलिस फोर्स के साथ छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था। किंतु पुलिस चाहती थी कि और भी ठोस सबूत और भी दो जो और अन्य आरोपी थे उनके लिए कड़ी पूछताछ की गई तब मामला सामने आया है शायद यही कारण है कि आज बुधवार को पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया यहां बताना यह भी आवश्यक है ।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।