सिंधौली/शाहजहांपुर-कस्बा सिंधौली के किसी ग्रामीण ने जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर जल भराव के समबन्ध में शिकायत की और जिलाधिकारी ने उस पर संज्ञान भी ले लिया।
दरअसल कस्बा सिंधौली ने सीवरेज के पानी को लेकर काफी दिक्कत सामने आ रही है जिससे कस्बे की कई नालियां चोक हो गई। उसी समस्या से निजात पाने के लिए किसी ने जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर शिकायत कर दी जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम पुवायां को अवगत कराया ।एसडीएम ने तहसीलदार को मौका देख कर समस्या का निस्तारण करने को कहा तो शुक्रवार तहसीलदार पुवायां ने बीडीओ सिंधौली मुनेंद्रपाल सिंह ,कोतवाल मनोज कुमार और ग्राम प्रधान रमेशपाल यादव को साथ लेकर स्थिति का जायजा लिया।
देखा गया कि नालियो में पन्नियाँ जमा हो जाती है तो उससे पानी का निकास बन्द जो जाता है।
प्रकाश मिष्ठान भंडार के सामने एक पुलिया है जिसमे कूड़े का भारी अम्बर लगा है और पुलिया के ऊपर लोगो ने खोखे रखकर अपना रोजगार जमा रखा है । खोखे रखे होने के कारण नाली साफ नही हो पाती है और पानी का निकास रुक जाता है।
तहसीलदार ने प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि जेसीबी मंगाकर इन खोखों को हटावाया जाए और नाली को साफ कराया जाये।
संवाददाता- ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर