व्यापार मंडल की नगर इकाई के वार्षिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बरुआसागर(झाँसी)उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की नगर इकाई का वार्षिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित जिले के तमाम व्यापारी नेताओं द्वारा सामुहिक रूप से भामाशाह के चित्र के अनावरण और दीप प्रज्वलन कर किया गया।व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सहित कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा उपस्थित अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।जानकारी के अनुसार नगर के लक्ष्मी व्यायाम शाला में आयोजित उप्र व्यापार मण्डल की नगर इकाई द्वारा एक वार्षिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त हरगोविंद कुशवाहा, व्यापार मंडल के भामाशाह अध्यक्ष संजय पटवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार सहित विभिन्न जिले के व्यापारी नेताओं की मौजूदगी में व्यपारियों की समस्याओं सहित अन्य तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर अध्यक्ष डॉ महादेव बाजपेयी द्वारा व्यापारी समस्याओं सहित नगर की प्रमुख समस्या स्वर्गाश्रम झरना स्थित तालाब को शासन के प्रयास से बेतवा शिल्ट योजना को अतिशीघ्र किर्यान्वित करवाने सहित अन्य समस्याओं से उपस्थित अतिथियों को अवगत कराते हुए एक लिखित ज्ञापन फाइल सौपी गयी।सर्वप्रथम अपने उद्धबोधन में बोद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री)हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि व्यापारी ही सरकार की रीढ़ की हड्डी बनने का कार्य करता है।लेकिन इसके बावजूद व्यापारियों की उपेक्षा की जाती है।सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की मोदी-योगी सरकार द्वारा व्यापारी हित में तमाम लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है।बरुआसागर के हजारों साल पुराने इतिहास के बारे में रोचक जानकारी देते हुए राज्यमंत्री ने जमकर तालियां बटोरी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भामाशाह उपाधि प्राप्त संजय पटवारी ने उपस्थित व्यापारियों का सम्मान बढाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा पिछले तमाम सालों से उपेक्षा का शिकार बुंदेलखंड को तमाम सौगात देने का कार्य करने जा रही है।पटवारी ने कहा कि सरकार की प्रमुख योजना बुंदेलखंड कॉरिडोर का निर्माण भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगा।संजय पटवारी ने कहा कि हमारे व्यापारी को किसी भी अधिकारी, गुंडा,नेता से डरकर व्यापार करने की आवश्यकता नही है।अगर किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार से प्रताड़ित करने का कार्य किया जाता है।तो हम सभी व्यापारी जिले से चलकर लखनऊ और दिल्ली की कुर्सी हिलाने का कार्य कर सकते है।चेताते हुए कहा कि सरकार व्यापारी से चलती है,ना कि व्यापारी सरकार से चलता है।अतः हम सभी व्यापारियों का मान सम्मान सर्वोपरि है।वहीँ उपस्थित सभी मुख्य अथितियों द्वारा सामुहिक रुप से प्रत्येक वर्ष लगभग 100 यूनिट रक्त दान करने वाले नोजवानों का सम्मान कर उनकी जमकर होंसला अफजाई की गयी।कार्यक्रम उपरांत सभी अतिथियों संग उपस्थित व्यापारियों द्वारा स्वल्पाहार स्नेह भोज किया गया।कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष डॉ महादेव बाजपेयी द्वारा किया गया।आभार सराफा व्यवसायी महेश सराफ किया गया।ओमप्रकाश दीक्षित,दिवाकर , व्यापारी नेता अरुण गुप्ता,संजय सराफ़, सुनील नेनवानी,शकील खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर महेंद्र कानिगो,अरविंद गुप्ता,सौरभ कानिगो, विनोद साहू कपड़ा वाले,विनोद साहू पत्थर वाले,शेलेन्द्र अग्रवाल,अंसू अग्रवाल,सोहन अग्रवाल,राजेश नॉगरैया, जाहिद अली,महेश अग्रवाल, संजीव नगरिया सुभद्रा गैस,इस्लाम,चिराग जैन, राजकुमार सोनी, रामेश्वर अग्रवाल,बी एस भटनागर, डा.सतीश चन्द्रा ,उदय पाण्डेय,नीरज राय,कार्यकरणी के तमाम सदस्यों सहित नगर के व्यापारियों की मौजूदगी दिखायी दी।

रिपोर्ट:अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *