वोटर बनने को उत्साहित युवा डटे रहे बूथ पर

*मतदाता सूची में नाम जोड़ने को आए आवेदन भरा गया फार्म

वाराणसी/जंसा -भारत निर्वाचन आयोग नए मतदाताओं को सूची से जुड़ने के लिए एक और मौका दे दिया है वहीं रविवार को जनपद के भूतों पर मतदाता सूची से नाम जोड़ने के लिए फार्म भरने की उत्सुकता दिखाई दी। सेवापुरी के सोनबरसा व पचवार सहित दर्जनों विद्यालयों पर तैनात बीएलओ मतदाता सूची लेकर सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक अपने अपने बूथ स्थल पर तैनात रहे। सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय पर तैनात बीएलओ श्री प्रकाश पांडेय,सहयोगी अशोक कुमार पाठक व पचवार प्राथमिक विद्यालय पर तैनात बीएलओ बंशीधर मिश्रा गायत्री देवी ने बताया कि जो मतदाता लोकसभा की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने से वंचित रह गए हैं या जिनका नाम किन्ही कारणों से सूचीबद्ध नहीं हो पाया है ऐसे नागरिक प्रारूप 6 फॉर्म को भरकर जरूरी दस्तावेज समेत बीएलओ को फार्म उपलब्ध करा सकते हैं इसी कड़ी में रविवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद वाराणसी के सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहे और मतदाताओं का नाम सूची में अंकित करने के लिए उनके फार्म को भरें और फोटो और नेवर से दस्तावेज प्राप्त किए। निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के मुताबिक जिन युवा नागरिकों की उम्र बीते 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए पात्र होंगे ऐसे युवा मतदाता अपने दो रंगीन फोटो के साथ राशन कार्ड या आधार कार्ड एवं आयु प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज की छाया प्रति के साथ परिवार के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की छाया प्रति लेकर अपने बूथ पर पहुँचकर फार्म भरने में लगे रहे।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *