पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ मना वार्षिकोत्सव

बरेली- प्रीति पेटल्स किड्स जोन स्कूल में विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य रहे मुख्य अतिथि
फतेहगंज पश्चिमी:-कस्बे में भिटौरा में स्थित प्रीति पेटल्स किड्स जोन स्कूल में डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार,अमित सिरोही सुबेदार मेजर114 बटालियन अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, ने सयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इसके बाद बच्चों शिक्षकों,अतिथियों और अभिभावकों ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान विद्यालय की छात्रा आरुषि सिंह,दीक्षा कुमारी,खुशी, स्वाति गंगवार,सौम्या गुप्ता व सहेलियो ने मां सरस्वती शारदे व स्वागत करते आज तुम्हारा गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यकम की शुरुआत किया।इसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।मौजूद अतिथिगणों व अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहबर्धन किया।रविवार को प्रीति पेटल्स किड्स जोन स्कूल की ओर से वार्षिकोत्सव का आयोजन अपने ही प्रांगण में किया गया।इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति और लोक धुनों पर आधारित नृत्य के कार्यक्रम किए।वहीं,नुक्कड़ नाटक,शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।बच्चों ने नुक्कड़ नाटक में स्वच्छता का संदेश दिया। राष्टपति पुरस्कार से सम्मनित सत्यदेव यदुवंशी कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए जिस तरह से बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया हैं,उससे साबित होता है कि कस्वे में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों का संस्कारवान होना भी जरुरी है।अभिभावक बच्चों को अच्छे संस्कार दें,ताकि वे जीवन में अनुशासन में रहकर काम करें।इस अवसर पर भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा,अजय सक्सेना, रमन जायसवाल,सन्दीप गुप्ता,प्रेमपाल गंगवार,दयाशंकर शर्मा, अब्दुल बाजिद अंसारी,मनोज सिंह, संजय चौहान, सुनील शर्मा,अजय गुप्ता, रविन्द्र सिंह चौहान,आदि लोग उपस्थित रहे व विद्यालय स्टाफ नेहा भारद्वाज,नीलम सिंह,प्रगति पांडे,प्रियंका रावत,रितिका रावत,कमलेश मौर्य,शिबि दीक्षित आंचल गंगवार,मुस्कान आदि ने सहयोग किया।अंत में बच्चों को विद्यालय परिवार व अतिथिगणों की ओर से पुरस्कृत किया गया।अंत मे बिद्यालय के प्रबंधक दिनेश पांडेय ने सभी सम्मानित कर आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन राहुल यदुवंशी ने किया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।