वैदिक मंत्रोच्चारण व जयघोष के साथ किया रुद्राभिषेक व हनुमान आराधना

बिहार – मझौलिया नागेश्वरनाथ शिव महादेव मंदिर बाजार में व्यवसायियों के सहयोग से वैदिक मंत्रोच्चारण के जयघोष रुद्राभिषेक एवं हनुमान आराधना का पूजा अर्चना आचार्य पंडित रमेश पाठक एवं मुन्ना पांडे ने मुख्य यजमानों के बीच कराएं जिला मंदिर प्रभारी आचार्य उमेश त्रिपाठी मैं भक्तगणों से कहा कि देवों में महादेव शिव भोलेनाथ सर्वव्यापी है रुद्राभिषेक के महत्व बताते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना से मारो सब कष्टों को झेलते हुए मोक्ष की प्राप्ति करता ह वैदिक मंत्रोच्चारण के जयघोष से बाजार एवं आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया पूजा अर्चना में मुख्य यजमान विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मनजीत कुमार श्रीवास्तव पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा वर्तमान मुखिया अनिल बैठा उप मुखिया पुत्र आनंद कुमार सत्येंद्र राव नागेंद्र चौरसिया कृष्णा शर्मा किशोरी सिंह मनोज कुमार साह हीरा लाल साह अपने दम पति के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर आचार्य ब्राह्मणों से आशीर्वाद लिया पूजा अर्चना के बाद हनुमान आराधना मंडली के व्यास पंडित नवीन कुमार पांडे ने हनुमान आराधना कार्यक्रम विधिवत शुरू की मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार उपाध्याय व्यवसायियों में जय प्रकाश कुमार लालबाबू सोनी संजय सोनी लक्ष्मी रंजन श्रीवास्तव विनोद जायसवाल दिलीप कुमार चौधरी प्रमोद शाह संतोष साह राजेश कुमार साह नागेंद्र शाह पंकज वर्णवाल डॉक्टर एस कुमार डॉ साबिर अली विकी कुमार सिंह अजीत सिंह बृजेश कुशवाहा बालेश्वर कुमार ललन बैठा समीर बाजार के व्यवसाइयों ने अपना सराहनीय सहयोग दिया।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *