बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जिले भर मे मेगा अभियान चलाया गया। देश भर मे चल रहा कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर केंद्र सरकार ने बैक्सीनेसन का हल निकाला है और लगातार बैक्सीनेशन के लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से खिरका स्थित सीएचसी सभी वैक्सीनेशन के केंद्रों पर 542 टीके लगाये जाए। 45 साल से ऊपर के लोगों 300 टीके लगाए गए। प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि गुरुवार को सीएचसी खिरका के सभी केंद्रों पर 18 से 44 साल के लोगों को प्रथम डोज के 226 टीके तथा दूसरी डोज के 106 टीके लगाए गए। 45 साल से ऊपर के लोगो के 300 टीके लगाए गए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ संचित शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन भी फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मे पांच अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन किया गया। इनके अंदर कोरोना को हराने का जोश दिख रहा है।।
बरेली से कपिल यादव