बरेली। सरकार ने विभाग के नाम लालबत्ती, प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान पर रोक लगाई तो लोगों ने वीआईपी बनकर हनक दिखाने के लिए स्टाइलिश नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न और नंबर प्लेट पर पुलिस व प्रेस लिखवाकर हनक दिखाना शुरू कर दिया। तमाम ऐसे लोग जो वेबहज व गलत धंधे करने वाले ऐसे लोग वाहनों पर यही शब्द लिखाएं घूम रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इनके खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। वाहनों पर लालबत्ती और हूटर अब गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। पुलिस अफसर भी अब हूटर का इस्तेमाल नहीं करते है। मगर कुछ लोग अब भी हनक जमाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा वाहनों पर स्टाइलिश नंबर प्लेट, सायरन जैसी आवाज वाले हार्न और वाहनों पर वीआईपी लिखवाकर भी घूम रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले थाना बारादरी में पकड़े गए मिलावट खोरों के वाहन पर भी पुलिस लिखा था। वही कुछ दिन पहले कटरा चांद खां में वन दरोगा का भतीजा पुलिस का लोगो दिव्या पुलिस वालों को गाड़ी पुलिसकर्मियों पर चढ़ाये दे रहा था। आजकल पुलिस चेकिंग के दौरान लोगों पर खासी सख्ती दिखाती है लेकिन इन वाहनों पर कार्रवाई न होने से इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
अजीबोगरीब नंबर प्लेट, सायरन व अनावश्यक रूप से विभागों का नाम लिखी गाड़ियों की अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी। ऐसे वाहनों को सीज कर मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
बरेली से कपिल यादव