बरेली का हुनर पोर्टल का शुभारंभ, प्रतिभा दिखाने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

बरेली। उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत डीएम द्वारा “Hunar” Search the talent के अंतर्गत https://bareillykahunar.in/ पोर्टल का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के मौके पर डीएम नितीश कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की अपार संभावनाएं हैं और लॉकडाउन के कारण छात्रों और शिक्षकों को विद्यालय जाकर कार्य करने में बाधा आ रही है। जबकि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं को आयोजित कराना अनिवार्य है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में पार्क निर्माण तथा बाउंड्री निर्माण व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय के 20 और माध्यमिक विद्यालय के 50 बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराया जाए। इसमें सभी बोर्ड के स्ववित्त पोषित, अनुदानित परिषदीय एवं राजकीय विद्यालयों के छात्र व छात्रा प्रतिभाग कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम को नौ श्रेणियां जिसमें क्राफ्ट, वीडियो मेकिंग, स्पीच कंपटीशन, डांस कंपटीशन, फोटो कंपटीशन, निबंध कंपटीशन, योगा कंपटीशन, पेंटिंग कंपटीशन, सिंगिंग कंपटीशन में बालक/बालिकाएं अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु बरेली के हुनर पोर्टल पर निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पेंटिंग कंपटीशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विवाह, बाल श्रम, कन्या भ्रूण समापन, बालिका शिक्षा, बालिकाओं की परिवार एवं समाज में भागीदारी एवं भूमिका से संबंधित पेंटिंग बना सकते है। गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर से 5 नवंबर तक करा सकते हैं। फ्यूचरसेफ संस्था के चैयरमैन डॉक्टर नदीम मलिक ने कहा हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में काम करती रहेगी। उक्त कार्यक्रम में सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह, बीएसए विनय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, फ्यूचर सेफ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डॉक्टर नदीम मलिक उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।