वाराणसी- चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी रामजी यादव उम्र 68 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई।रामजी रोज की भाँति घर से खाना खा कर घर से दो किलोमीटर दूर रमना गाँव में स्थित अपनी पंम्पिंग मशीन पर सोने गये थे।जहाँ उनकी गला दबा कर हत्या दी गई।रामजी की पत्नी पहले ही मर चुकी हैं।सुबह होने पर घर के लोग जब रमना स्थित पाही पर पहुँचे, तो रामजी को मृत देखकर आवाक हो गए।और चिखते चिल्लाते हुए रोने लगें।रामजी खेती किसानी से अपनी तीन लड़कियों और दो लड़को की शादी कर चुके हैं उनका बड़ा लड़का रामकृपाल यादव उम्र 45 वर्ष व छोटा लड़का रामदयाल उम्र 40 वर्ष दोनों अलग-अलग रहकर घर पर खेती किसानी ही करतें हैं।हत्या का कारण जमीन सम्बंधित विवाद बताया गया है।गाँव वालों ने बताया कि रामजी कुछ जमीन बेचकर अपने छोटे लड़के रामदयाल को पैसे दिए थे, जिसे लेकर बड़ा लड़का रामकृपाल पिता रामजी से पैसों को लेकर अक्सर विवाद करता रहता था। मिली जानकारी के अनुसार रामजी का छोटा लड़का रामदयाल अपने बड़े भाई रामकृपाल के ऊपर पिता की हत्या करनें का आरोप लगा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर चौबेपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार मैं पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या जमीन के विवाद में होना प्रतीत हो रहा है अभी कुछ कहना मुश्किल है ,और तथ्य बताए जा रहे हैं ।हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस जल्द करेगी।
रिपोर्टर :-महेश पाण्डेय