बरुआसागर(झांसी)- पृथ्वी पर बढते तापमान एंव बिगडती परिस्थिति की तंत्र के साथ प्राणी जगत पर मंडराते आसन्न संकट को दूर करने तथा पर्यावरण हितैषी भावना से बसुंधरा को हरा भरा करने हेतु नगर के थाना प्रांगण बरुआसागर के प्रांगण में थाना प्रभारी सहित उपस्थित तमाम उपनिरीक्षक, आरक्षियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।बारिश शुरू होते ही सरकारी और गैरसरकारी स्तर से वृक्षारोपण कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है।थाना प्रभारी सहित उपस्थित तमाम सिपाहियों ने पौधे रोप कर वृक्ष लगाने के महत्व को बताया। थाना प्रभारी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग के समान काम करते है।सिर्फ पेड़ लगाने मात्र से हमारे उद्देश्य की पूर्ति नही हो सकती,बल्कि हमे उस पेड़ को अपने बच्चों की तरह लालन पालन करने की आवश्यकता है,तब कहीं जाकर वह पौधे बडे होकर हमारे सहारे अर्थात जीवनदायक का कार्य करेंगे।थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन आज वैश्विक समस्या बन कर सामने आया है जिसके चलते वातावरण प्रदूषण से युक्त हो गया है और सामान्य जन जीवन खतरे में दिखाई दे रहा है। पर्यावरण असंतुलन के ही परिणाम हैं विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदायें, प्रकृति में पैदा हुये असंतुलन के कारण मौसम असामान्य होकर अपनी बिभीषिका से समूची पृथ्वी को आक्रांत कर रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि पर्यावरण को न सुधारा गया तो जीवन संकट में पड़ जायेगा।इस मोके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार वेश्य,उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह,उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह,आरक्षी प्रदीप यादव,आरक्षी अशोक नायक सहित अन्य तमाम उपस्थित सिपाहियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
रिपोर्ट-अमित जैन बरुआसागर