बरेली/बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बाबा इको क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण जागरूकता और पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण कर पृथ्वी संरक्षण के सभी भागीदार बने ताकि हमारा पर्यावरण संपोषित रहे ।स्काउट तथा आईसीटी प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया । चयनित विद्यार्थियों कीर्ति, सनी , नियाज़ , राजकुमार , शिवा, मोनिका ,समीर अरहान ,आयुष , सौरभ, नीरज, गौरव, अतुल, हेमलता, रवि, मन्नान गाजी और दिनेश को पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार यादव ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ कराई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के साथ सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर पृथ्वी संरक्षण का संकल्प लिया।
– बरेली से पी के शर्मा