वृक्ष है मानव के सच्चे साथी

बरुआसागर(झांसी)पृथ्वी पर बढते तापमान एंव बिगडती परिस्थिति की तंत्र के साथ प्राणी जगत पर मंडराते आसन्न संकट को दूर करने तथा पर्यावरण हितैषी भावना से बसुंधरा को हरा भरा करने हेतु मंडी समिति बरुआसागर के प्रांगण में मंडी समिति के सचिव कैलाश नारायण गुल्लन एंव मंडी निरीक्षक श्रीराम गोस्वामी तथा जगदीश चौहान गुप्ता के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।बारिश शुरू होते ही सरकारी और गैरसरकारी स्तर से वृक्षारोपण कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है।मंडी समिति सचिव सहित उपस्थित तमाम कर्मचारियों ने पौधे रोप कर वृक्ष लगाने के महत्व को बताया। मंडी सचिव कैलाश नारायण गुल्लन ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन आज वैश्विक समस्या बन कर सामने आया है जिसके चलते वातावरण प्रदूषण से युक्त हो गया है और सामान्य जन जीवन खतरे में दिखाई दे रहा है। पर्यावरण असंतुलन के ही परिणाम हैं विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदायें, प्रकृति में पैदा हुये असंतुलन के कारण मौसम असामान्य होकर अपनी बिभीषिका से समूची पृथ्वी को आक्रांत कर रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि पर्यावरण को न सुधारा गया तो जीवन संकट में पड़ जायेगा।इस मोके पर मंडी समिति सचिव कैलाश नारयण गुल्लन,मंडी निरीक्षक श्रीराम गोस्वामी, जगदीश गुप्ता,सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *