बरेली। पिछले वित्तीय वर्ष के अंत से पहले बेसिक शिक्षा विभाग में भुगतान करने की होड़ मची हुई है। विभाग द्वारा निर्माण कार्य के लिए जारी पैसों का उपयोग किया जा रहा है। इसके बाद भी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भेजी ग्रांड का उपभोग होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे मे लाखों रुपये की ग्रांट वापस होना तय है। बेसिक शिक्षा विभाग मे जूता, मोजा, बैग, किताबें, स्वेटर आदि का भुगतान किया जाता है। यदि फर्म निर्धारित समय से देरी से सप्लाई करती है तो उनके भुगतान में कटौती भी की जाती है। इसलिए मार्च के अंत में ही सभी के भुगतान किए जाते हैं। इस वक्त जूता, मोजा, स्कूल बैग, किताबें, स्वेटर आदि के भुगतान की पूरी तैयारी हो चुकी है। विभाग ने बीआरसी पर निर्माण आदि कार्य के लिए भी दो-दो लाख रुपये जारी किए थे। सभी बीआरसी पर यह कार्य नही हो पाया है। ऐसे में यह पैसा भी वापस होना तय है। सभी ब्लॉक अधिकारियों से इसके लिए उपभोग प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि अभी भुगतान किए जा रहे है। हमारी कोशिश है कि 31 मार्च तक ग्रांट का उपयोग किया जाए, जो भी पैसा उपयोग में नहीं आएगा, उसको वापस कर दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव