बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र से आम लोगों को कोरोना से वचाव के लिए भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा ने रहपुरा जागीर स्थित डिग्री कॉलेज पर नवनिर्वाचित प्रधानों व कार्यकर्ताओं को मास्क व्यापक स्तर पर उपलब्ध करवाये। इसके अलावा कुछ गांवों में बिजली की समस्या को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मीरगंज को पत्र लिखे। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि गांव और कस्बों में कोरोना बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर वितरण का काम निरंतर किया जा रहा है। सभी के सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना महामारी से निजात पाई जा सकती है। विधायक ने कार्यकर्ताओं से कोराेना से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे अब लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा प्रधानों ने बिजली समस्या की बात बताई विधायक ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मीरगंज को गांव अक्सौरा को लो वोल्टेज की समस्या और नया ट्रांसफार्मर, गांव बकैनिया वरीपुर में आंशिक विद्युतीकरण को पूरा कराने, गांव नरेली, रसूलपुर, मनकरी मे मकान के ऊपर से जर्जर लाइन हटाने के लिए पत्र लिखा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय चौहान सहित ठिरिया कल्यानपुर, बकैनिया, आनंदपुर, बलेही, पहाड़पुर, रेतीपुरा, अक्सौरा, बड़ेपुरा आदि गांवों के प्रधान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव