मुफ्त राशन लेने को लगी लंबी-लंबी कतारें, शारीरिक दूरी की अनदेखी

बरेली। लॉकडाउन में गरीबों को राशन की दिक्कत न हो, इसके लिए तीन महीने तक पांच किलो अतिरिक्त राशन की व्यवस्था की गई है। जिले मे गुरूवार को प्रधानमंत्री की पीएमजीकेएवाई योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण शुरू हो गया। पहले दिन सस्ता गल्ला दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली लंबी-लंबी लाइनों में लगकर लोगों ने राशन लिया। शहर के सुभाषनगर, पुराना शहर, जोगी नवादा, चक महमूद, बानखाना, शाहबाद आदि स्थानों पर राशन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हुई। सुबह सात बजे से ही कोटेदारों ने राशन का वितरण शुरू कर दिया। आपको बता दें कि प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 15 जून तक बरेली मे 33 लाख लाख यूनिट पर राशन वितरण होगा। इसके बाद जून, जुलाई और अगस्त में राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन का मुफ्त वितरण किया जाएगा। बता दें कि बीते माह प्रदेश सरकार ने भी अगस्त तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था। बरेली जिले में 791779 राशन कार्ड हैं। जिनमें नगरीय क्षेत्र में 228661 और ग्रामीण क्षेत्र में 563118 राशन कार्ड हैं। एआरओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि टीमें राशन वितरण की निगरानी कर रही हैं। कोटेदार कोरोना काल में पूरी मेहनत के साथ लगे हुए है। गुरूवार को पुराना शहर के चक महमूद और जोगीनवादा इलाके में वितरण के पहले दिन राशन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। राशन लेने के लिए सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। लोग मुफ्त राशन लेने के चक्कर में कोरोना के खतरे से भी बेखबर दिखाई दिए। यह पहला मौका नहीं है जब राशन लेने के लिए इस तरह की भीड़ लग रही हो। रोजागर बंद होने की वजह से हर कोई सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन की तरफ भाग रहा है जिसकी वजह से राशन की दुकानों पर भीड़ जुट रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।