कानपुर- खेलो इंडिया के तहत नगर पंचायत बिठूर मे 9star क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिठूर मे हुआ 9star क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन ।
बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने उद्घाटन किया । यह एकेडमी बिठूर से रामपुर रोड पर खोली गयी। इस दौरान क्रिकेट कोच शिवम ठाकुर
मैनेजर नन्दू गुप्ता व डाररेक्टर मोना गुप्ता मौजूद रहे।विधायक ने फीता काटकर व एक ओवर क्रिकेट खेलकर इस एकेडमी का शुभारम्भ कराया ।खेलो इंडिया के तहत कराया गया इस एकेडमी का शुभारम्भ।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट
विधायक ने किया क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन
