रूड़की/ हरिद्वार- पिरान कलियर विधान सभा में चहमुखी विकास की पोल खोलती बेड़पुर गांव के पास पानी की निकासी रोड़ के ऊपर से गुजरता हुआ गांव का पानी और उसमे से गुजरते हुए राहगीर वैसे तो पिरान कलियर के नाम को इसी भी तारुफ की जरूरत नहीं है क्योंकि विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन साबिर पाक की दरगाह विश्व प्रसिद्ध दरगाह है जिस पर हर साल अकीदत अकीदत मंद द्वारा पिरान कलियर में लगने वाले सालाना उर्स में देश विदेश से पहुंचकर जायरीन साबिर पाक की दरगाह में अपनी हाजिरी पेश करते हैं रुड़की से लगभग 8 किलोमीटर दूर पिरान कलियर में मौजूद है जहां रुड़की का नाम एक और पूरे विश्व में आईआईटी रुड़की की वजह से पूरे विश्व में गूंजता है वही इन दिनों कलियर शरीफ गंदगी के लिए मशहूर हो रहा है कलियर शरीफ में बेडपुर गांव के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है गंदा पानी मेन रोड के ऊपर बह रहा है स्थानीय निवासी पानी के बहाव के कारण बहुत ही परेशान हैं वही पानी के कारण मेन रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से आए दिन कोई न कोई राहगीर चोटिल होते रहते है। कई बार मेन रोड पर पानी की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट चुकी है। लेकिन इस और किसी भी जनप्रतिनिधि या संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है। वैसे तो पिरान कलियर में डबल पावर की सरकार है पर इस मेन रोड के लिए दोनों पावर काम नहीं कर रही है।अगर बात की जाए साबिर पाक की तो साबिर पाक की दरगाह में एकत्रित होने वाले चंदे से ही कलियर शरीफ मैं अनेकों विकास के निर्माण कार्य कराए जा सकते हैं लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों का बेरुखा रवैया के कारण पुलिया के ना बन पाने के कारण स्थानीय निवासियों और राहगीरों को काफ़ी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।वही इस संबंध में जब क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेडपुर गांव में मेरे द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है साथ ही साथ जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत कलियर के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं कि पुलिया का निर्माण कार्य पूरा कराके जल्द से जल्द पानी की निकासी का समुचित प्रबंध करें जिससे कि जलभराव की स्थिति से उत्पन्न होने वाले परेशानियों से क्षेत्रीय जनता को निजात मिल सके।
– रूड़की से तस्लीम अहमद