बडागाँव/वाराणसी- माँ परमेश्वरी देवी मंदिर बिराँव कोट के जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य में आयोजित अखंड रामायण पाठ व देवी जागरण के बाद श्रृंगार, हवन-पूजन व आरती की गयी। सोमवार को इसी परिप्रेक्ष्य में दोपहर बाद अखंड भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जो सायं तक चलता रहा ।भंडारे के दौरान गायक भरत शर्मा के देवी गीतों की शानदार प्रस्तुति से पूरा माहौल देवीमय हो गया था । *इस कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख बाबा सिंह, मुम्बई के उद्योग पति डॉ कुवर सिंह, अशोक कुमार, रामधारी सिंह, रामशिरोमणि मिश्र,जगदीश सिंह, राममनोहर सिंह,
प्रिंस पांडेय,प्रतीक सिंह रौनक,ब्लॉक् प्रमुख बड़ागाँव दीपक सिंह,मनीष सिंह ,सचिन त्रिपाठी,बचाऊ सिंह, विधायक द्वय सुशील सिंह,(सैयदराजा) डॉ अवधेश सिंह(पिंडरा) ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेंद्र सिंह ने आये आगन्तुको को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव