बरेली- नव वर्ष 2020 के पहले शनिवार को गांधी पुरम कालोनी मे हनुमान बाबा की भजन संध्या का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।
भजन संध्या का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित भजन सम्राट शिवानंद शास्त्री जी के द्वारा संपन्न हुआ ।इस दौरान शास्त्री जी ने हनुमान बाबा के तमाम भजनों से समा ऐसा बाधा कि कार्यक्रम में आये लोग मुग्ध हो गये।कार्यक्रम के दौरान भगवान राम की झांकी का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया ।इस दौरान छोटे बच्चों को भगवान के स्वरूप में देखकर लोगों का आनंद दुगना हो गया ।कार्यक्रम के बाद लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया गया ।कार्यक्रम के आयोजन में धनंजय सक्सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम सभी का सहयोग रहा।