झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर पहुंचकर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद क्वार्टर गार्ड में एसएसपी को सलामी दी गई। तदोपरांत एसएसपी ने पुलिस लाइन के शस्त्रागार का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजनालय, परिवहन शाखा, यूपी डायल 100 कार्यालय, कंट्रोल रूम, आरक्षी निवास, बैरिक, फायर सर्विस शाखा, ऑफीसर क्लब भी चेक किया।
एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने पुलिस कैंटीन, वर्दी स्टोर, गणना कार्यालय आदि विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
-उदय नारायण, झांसी