वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के जंसा बाजार में शनिवार दोपहर 2 बजे अचानक वन विभाग की टीम ने छापेमारी की जिसमे दो आरा मशीनों से अवैध लकड़ी बरामद की गयी,जंसा में टीम के पहुँचते ही आरा संचालको में हड़कम्प मच गयी।बताया जाता है की वन विभाग के डीएफओ नवीन प्रकाश के नेतृत्व में आज आरा मशीनों पर अवैध लकड़ी की सघन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी इसी क्रम में शनिवार दोपहर जंसा बाजार स्थित लाल मोहम्मद व रामजी मौर्या के यहाँ छापेमारी की गयी।छापेमारी में लाल मोहम्मद के यहाँ से वन विभाग को 700 फिट आम की अवैध लकड़ी बगैर कागजात रजिस्टर मेंटेन किये प्राप्त हुई।प्राप्त लकड़ी की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गयी उसी क्रम में रामजी मौर्या के यहाँ से 160 फिट अवैध आम की लकड़ी बरामद हुई।छापेमारी टीम में डिविजनल फार्गेनर आफिसर नवीन प्रकाश,रिजिनल आफिसर एके राय,वन विभाग फार्गेनर अरुण कुमार उपाध्याय, वन रक्षक सत्य दुबे,डिप्टी रेंजर हरिशरण रहे।इस बाबत डीएफओ वाराणसी नवीन प्रकाश का कहना रहा की दोनों जगहों से अवैध आम की लकड़ी बरामद हुई है जिसे जब्त कर कार्यवाही करने का आदेश रिजिनल आफिसर एके राय को दे दिया गया है लकड़ी जब्त कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी व दोनों दुकानों के लाइसेंस की निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।
जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट*