जनता पानी के लिए कर रही त्राहि-त्राहि और नपा बहा रही है विकास की गंगा

भदोही – नगर के कज़ियाना वार्ड का मोहल्ला गुलाम ईसा पुर मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। जल निकासी साफ सफाई पेयजल व्यवस्था स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या मोहल्ले में सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है। लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। गुलाम ईसापुर मोहल्ले की आबादी लगभग एक हज़ार से भी अधिक की है।पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन का विस्तारीकरण तो किया गया लेकिन अभी भी नगर पालिका परिषद समुचित जलापूर्ति करने में असफल साबित हो रहा है। इसके अतिरिक्त मोहल्ले में पेयजल के लिए तीन हैंड पम्प लगाए गए थे जिनमें दो हैंड पम्प काफी दिनों से खराब पड़े है। ऐसे में मोहल्ले वालों के बीच पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया। मोहल्ले के एकाक दो लोगो के पास सबमरसेबल पम्प है जो अपनी ज़रूरतों को पूरी कर ले रहे लेकिन जिनके पास ऐसा कोई भी साधन नही है वह अज़ीमुल्लाह चौराहे से पानी लाने को विवश हो रहा। मोहल्ले में साफ सफाई की व्यवस्था बदतर है। स्ट्रीट लाइट न लगाए जाने से मोहल्ले की गलियां रात में अंधेरे में डूब जाती है। वार्ड के राकेश प्रजापति ने कहा कि मोहल्ले में पेयजल व्यवस्था की हालत बेहद खराब है इसके लिए नगर पालिका परिषद को कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन इस ओर उनका ध्यान नही जा रहा है। जिसके कारण वार्ड में इस भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत बरकरार है। बकरीद हसन ने कहा कि वार्ड में तीन हैंड पम्प लगाए गए थे जिनमें दो खराब पड़े है और एक कब्रिस्तान मे लगा है जिसमे गंदा पानी आने जी वजह से वह पीने योग्य नही रहा। मनोज कुमार चौरसिया ने कहा कि इस समस्या से नगर पालिका परिषद को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। मो.रफीक ने कहा कि नगर पालिका परिषद नगर में समरसेबल लगाने की ढोंग रच रही है जहां पेयजल की समस्या है वहां पर समरसेबल न लगाया जाना कुछ हजम नही हो रहा है। मनोज कुमार गौतम ने कहा कि मोहल्ले की जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन भाजपाई विकास की गंगा बहाने की बात कह रहे है यह कैसा विकास जब लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे है।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।