बरेली। चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया है। इस संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। दूध की किल्लत को देखते हुए पराग ने अच्छी पहल की है। किसी कारण वश अगर किसी को दूध न मिल पाए इसके लिए पराग ने हेल्पलाइन नंबरों को भी जारी किया है। 21 दिन के लॉकडाउन के चलते दूध की किल्लत को देखते हुए पराग ने एक अच्छी पहल की है। पराग डेयरी ने बरेली के लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है। पराग की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दूध बरेली में घर-घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कॉलोनी और मोहल्लों में जाकर डोर-टू-डोर दूध की सप्लाई की जाएगी। शहर में एक-एक हजार लीटर दूध की पांच गाड़ियां सुबह से सड़कों पर दौड़ती नजर जाएंगी। हर घर तक दूध पहुंचे इसके लिए पांच हजार लीटर दूध का एक टैंकर कॉलोनी में दूध की गाड़ियों को बैकअप देने के लिए मौजूद रहेगा। पराग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। अगर किसी कारण वश किसी को दूध की सप्लाई नहीं मिल पाती है तो वह 9411469735, 8869095916, 7617577949 नंबरों पर फोन करके दूध मंगवा सकता है।।
– बरेली से कपिल यादव