भदोही- देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से देश की व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई है चारो तरफ अराजकता का माहौल पैदा हो गया है महिलाओ छात्राओं की आबरू से खिलवाड़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार की पहचान बन गई है दलितों पिछड़ो अति पिछड़ो पर अत्याचार चरम पर है।उक्त बातें मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव कामिल अंसारी ने एक विशेष वार्ता के दौरान कही। श्री अंसारी ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वेषपूर्ण रवैया अपनाते हुए पिछड़ो अति पिछड़ो तथा दलितों पर अत्याचार कर रही है आये दिन उनपर जुल्म किया जा रहा है फर्जी मुकदमो में फंसाया जा रहा है।श्री अंसारी ने कहा लोकतांत्रिक हिन्दुस्तान मे बढ़ रही है तानाशाही शासन का ख़तरा जो देश हित में कहीं से भी नहीं है। कहा बीजेपी सरकार में पूरा देश जाति धर्म के आकंठ में डूबा हुआ नजर आ रहा है। कहा मोदी दलित विरोधी है और भाजपा की विचारधारा दमनकारी है जिससे देश में इमरजेंसी से बदतर हालात हो गए है। श्री अंसारी ने प्रदेश सरकार को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि विगत एक वर्ष मे राज्य में अराजकता चरम पर हो गई है । भाजपा राज का आचरण जन विरोधी है किसान बेरोजगार आत्महत्या करने को मजबूर हो गए है। बच्चियों से बलात्कार और महिलाओं का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रही है। कहा बाजपा नेताओं के अलोकतांत्रिक आचरण के कारण ही कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।भाजपा नेता स्वयं कानून हाँथ में ले रहे है। कहा भाजपाई और अपराधियों के सांठ गाँठ का ही परिणाम है कि राज्य मे भय और आतंक का वातावरण बन गया है भाजपा राज में अन्याय और अत्याचार की कोई सीमा नहीं है। श्री अंसारी ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार से बीजेपी सरकार नसीहत ले और देखे कि सपा सरकार में आम जनमानस तरक्की और खुशहाली के पथ पर अग्रसर थी। कहा सपा सरकार में दलितों पिछड़ो अति पिछड़ो को जो सम्मान दिया गया उसे आज भी लोगो को याद आ रही है। छात्राओ को आगे बढ़ने के लिए लैपटाप कन्या विद्याधन दे कर उनके भविष्य को उज्जवल करने का काम सपा सरकार में किया गया। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये गए तो किसानो को ओला वृष्टि से हुए फसलो की नुकसानी की भरपाई सपा सरकार ने की लेकिन आज किसान युवा दमनकारी बीजेपी सरकार में आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए। श्री अंसारी ने कहा बीजेपी सरकार को देश की जनता आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी